पटाखे की आग से रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक
रतसर (बलिया):स्थानीय कस्बा के गांधी आश्रम के समीप पटाखे की आग से रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गई। बताते चले कि गांधी आश्रम के पीछे कस्बा निवासी मोतीलाल राजभर की रिहायशी झोपड़ी में रविवार की रात पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। जिसके कारण झोंपड़ी में बंधी बकरी एवं अन्य जानवर झुलस गए तथा घर में रखा राशन सहित दैनिक उपयोग का सामान भी जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि रविवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खा कर सोए हुए थे उसी समय पूजा पंडाल में जला रहे पटाखे की चिंगारी झोपड़ी पर गिर गई और धीरे- धीरे सुलगते हुए विकराल रूप पकड़ लिया। आग की लपटे देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाकर लोग भागने लगे। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments