जाने कहां मंदिर के गुंबज पर लगे सोने का त्रिशूल लेकर चंपत हुए चोर
मनियर /बलिया ।क्षेत्र के महलीपुर गावं में वर्षो पुराने शिव मन्दिर के गुम्बज पर लगे सोने के त्रिशुल को बुधवार की रात चोरो ने चुरा कर ले जाने मे सफल रहे । गुरूवार की सुबह पुजा करने गये ग्रामीणो के जानकारी होने पर इसकी सुचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने मौके से रस्सी व बाँस बरामद कर थाने लायी ।ग्रामीणो के तहरीर पर पुलिस कारवाई मे जुटी हुई है । बताया जाता है कि उक्त गावं मे 140वर्ष पुराना शिव मन्दिर को लाल परिखा राय ने बनवाया था मन्दिर के गुम्बज के उपर लगभग लाखो रू की लागत से लगे एक किलो वजन के सोने के त्रिशुल को चोरो ने चुराकर ले जाने मे सफल रहे गुरूवार की सुबह पुजा करने पहुचे ग्रामीणो ने मन्दिर के गुम्बज के उपर त्रिशुल नही दिखायी देने पर दंग रह गये यह बात जंगल मे आग की तरह फैल गयी ।धीरे धीरे भीड इक्कठा होने लगी इसकी सुचना किसी ने पुलिस को दी सुचनी के बाद पहुची पुलिस ने मौके से रस्सी व बाँस बरामद की ।चर्चा तो यह भी है कि एक राईस मिल पर लगे शीशी टीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंघाला जिसमे गमछा से मुह बाधे चोर ठेलापर बाँस व रस्सी लेकर जाते हुए दिखायी पड़ रहे है ।चोरी की घटना की लीखित तहरीर ग्रामीणो ने पुलिस को दी तहरीर व शीशी टीवी फुटेज के अनुसार पुलिस कारवाई मे जुटी हुई है ।इस सम्बन्ध मे पुछे जाने पर इन्सपेक्टर मदन पटेल ने बताया कि चोरी की घटना की सुचना मिली कारवाई जारी है ।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments