येल्लो बेल्ट और प्रमाण पत्र वितरण
गड़वार(बलिया):द होराइज़न स्कूल त्रिकालपुर मेँ कराटे कलर बेल्ट टेस्ट हुआ था। इस बेल्ट टेस्ट मेँ पास हुए खिलाडियों को विद्यालय परिसर मेँ इन का जोरदार स्वागत हुआ। तथा बालक-बालिकाओं को येल्लो बेल्ट और प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय सिंह जी ने दिया बेल्ट और प्रमाण पत्र पाकर छात्र-छात्राएँ बहुत ख़ुश थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन मेँ कहा बड़े हर्ष की बात है की हमारे विद्यालय के बालक बालिकाओं ने कराटे मेँ अपने आपको मजबूत एवं सशक्त होने का परिचय दे रही है। कराटे मन-मस्तिष्क और शरीर को मजबूती प्रदान करता है।
इस विद्यालय की प्रसाशिका अलका शर्मा ने ने कहा की बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स सीखना जरुरी है जिससे अपनी सुरक्षा कर सके। उपस्थिति रहे जीतेन्द्र मिश्रा, अभिषेक तिवारी, कृष्ण मोहन यादव, पियूष श्रीवास्तव, तथा कराटे कोच एल बी रावत मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments