Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यह चुनाव राष्ट्र का भविष्य तय करने वाला है- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद महाराजगंज बिहार




मनियर बलिया।इस चुनाव पर पुरे देश की नजर है यह  चुनाव आम  चुनाव नही है यह  चुनाव  राष्ट्र का भविष्य तय करने वाला है ।  क्योंकि इस  चुनाव मे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आते हैं ।उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व   महाराजगंज (बिहार) के वर्तमान सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गांव में वीरेंद्र सिंह के आवास पर बांसडीह विधानसभा के भाजपा एवं निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्रीमती केतकी सिंह के पक्ष में जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंगलवार के दिन सायं काल कही  ।उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे ।इसलिए 2017 के चुनाव में हमने कसौटी पर कस कर भाजपा को वोट दिया एवं भाजपा ने कार्य करने वाले योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया ।योगी जी ने गुंडे ,माफियाओं, भ्रष्टाचारियों ,अपराधियों  के विरूद्ध कार्यवाही की जिससे परिवारवाद एवं गुंडाराज का सफाया हुआ ।इसके पहले सपा शासनकाल में गुंडे माफिया जितनी दूरी में बाउंड्री घेर लेते थे उतनी जमीन उनकी हो जाती थी। राज्य की संपदा पर उनका हक हुआ करता था ।जब देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हुए तो देश की तिजोरी पर गरीब, मजदूर, किसानों का हक हुआ ।इसके पहले के शासनकाल में कोल घोटाला, खेल घोटाला, अलकतरा घोटाला, स्पेक्ट्रम घोटाला पता नहीं क्या-क्या घोटाले हुए। बगल वाले राज्य में तो चारे जैसे घोटाले हुए । जबकि मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल एवं योगी सरकार के 5 साल के कार्य में एक भी घोटाले नहीं हुए ।इस सरकार में देश के सीमाओं को सुरक्षित किया गया ।सेना का मनोबल बढा़या । आज भारत शक्तिशाली राष्ट्रों की श्रेणी में है । एक सैनिक अगर मारा जाता है तो हम दुश्मन के घरों में घुसकर मारते हैं। इसलिए राष्ट्र के नवनिर्माण में सबकी आहुति की आवश्यकता है।


रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments