Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिकायत या सुझाव के लिए विधानसभावार प्रेक्षक से कर सकते हैं सम्पर्क


 


विधानसभावार प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक का निवास स्थान व मोबाइल नम्बर किया साझा


बलियाः विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले की सभी सात विधानसभा के प्रेक्षक व दो व्यय प्रेक्षक आ गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इनका मोबाइल नम्बर व निवास स्थान की जानकारी साझा करते हुए बताया कि अपनी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या संज्ञान में लाने के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है। 

 उन्होंने बताया कि विधानसभा बलिया सदर के प्रेक्षक बेल्थरारोड के प्रेक्षक के. हर्षवर्धन (7392942337) जिला स्तर पर लोक निर्माण विभाग डाकबंगले के कक्ष संख्या-3 व विधानसभा स्तर पर जिला पंचायत बेल्थरा में निवासरत हैं। इसी प्रकार रसड़ा के प्रेक्षक सतीश महादेव लोखंडे (7392940819) जिला पंचायत गेस्टहाउस रसड़ा में, विस सिकंदरपुर के प्रेक्षक गोपाल चन्द (8173981376) जिला स्तर पर लोनिवि नवीन भवन कक्ष संख्या 3 व विस स्तर पर जिला पंचायत गेस्टहाउस सिकंदरपुर में रह रहे हैं। फेफना के प्रेक्षक मनमोहन शर्मा (7392941363) जिला स्तर पर लोनिवि डाकबंगला कक्ष संख्या-4 व विस स्तर पर कोरण्टाडीह कक्ष संख्या-1 में निवासरत हैं। बलिया नगर के प्रेक्षक अनिल गणपतराव (7523011625) लोनिवि डाकबंगला कक्ष संख्या-1 में, बांसडीह के प्रेक्षक कौशिक साहा (7392941741) जिला स्तर पर लोनिवि नवीन भवन कक्ष संख्या 6 तथा विस स्तर पर सिंचाई विभाग गेस्टहाउस बांसडीह में, बैरिया के प्रेक्षक अरूण बी. उनहाले (8173987021) जिला स्तर पर लोनिवि कक्ष संख्या 2 व विस स्तर पर जिला पंचायत गेस्टहाउस बैरिया में रह रहे हैं। इसी प्रकार विधानसभा बेल्थरारोड, रसड़ा व सिकंदरपुर के व्यय प्रेक्षक महेश देवराम अखाड़े (9129647251) प्रधान डाकघर के गेस्टहाउस कक्ष संख्या-1 में तथा विधानसभा फेफना, बलिया नगर, बांसडीह व बैरिया के व्यय प्रेक्षक पी. श्रीधरन (9005948919) लोनिवि नवीन भवन, प्रथम तल कक्ष संख्या 5 में निवासरत हैं।


रिपोर्ट  -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments