भाड़े के लोग और पैसे के वोट से मंत्री जी इस बार चुनाव नहीं जीत पाओगे-केतकी
बलिया। बांसडीह विधानसभा के मनियर गांव के पुराने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्व नन्हकुली सिंह के भतीजे गुलगुल सिंह अपने सैकड़ों साथियों के साथ आज जातिवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन केतकी के नेतृत्व में थाम लिया इस अवसर फायर ब्रांड नेत्री केतकी ने कहा जातिवादी और परिवारवादी पार्टी के मंत्री जी इस बार भाड़े के लोग और पैसे के वोट आपको नहीं जीता सकते आपके द्वारा विधानसभा में जो कीचड़ और दलदल फैलाया गया है मैं और मेरी जनता द्वारा इसी में कमल खिला कर बांसडीह विधानसभा को तरक्की और भाईचारे से ओतप्रोत किया जाएगा इस बार जनता आपके जातिवादी परिवारवादी पार्टी के छलावे में नहीं आने वाली। विधानसभा को मूलभूत सुविधाओं से आपने कोसों दूर कर केवल अपने परिवार का विकास किया है जनता इसका भी हिसाब करने जा रही है।
रिपोर्ट - राममिलन तिवारी
No comments