Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंतरजनपदीय फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल संपन्न


 

हल्दी।श्री पहाड़ दास बाबा स्पोटिंग क्लब के तरफ से अंतर्जनपदीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मैच रविवार कोआजमगढ तथा मऊ के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच का उद्घाटन बिगहीं ग्राम  सभा के समाजसेवी भूत पूर्व सैनिक उमाशंकर कन्नौजिया ने फीता काटकर किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मऊ के खिलाडियों ने खेल के शुरुआती दौर में ही जबरदस्त खेल दिखाते हुए खेल के पहले हाफ में ही तीन शून्य कि निर्णायक बढ़त बना लिया। जो खेल के अंत तक वहीं बढ़त बनाए रखा। अंत में मऊ ने आजमगढ़ को तीन गोल से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच मऊ के तालिब को मिला जबकि बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब आजमगढ़ के सरफराज को मिला। इस आयोजन में मुख्य रूप से लाल बाबू तिवारी, भोली, राजू तिवारी, नन्हे,राहुल, बडू,भोला, सुनील तिवारी, उपेन्द्र सिंह, प्रेम सागर तिवारी,अंबुज,कल्पनाथ तिवारी आदि क्षेत्र के हजारों दर्शक रहे। मैच के रेफरी राजू राय, शशिकांत तथा राजू रहे वहीं कमेंटेटर के रूप में संतोष तिवारी, प्रमोद कुंवर तथा अली हसन रहे।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments