ट्रक के जद में आने से पिता की मौत पुत्र की हालत नाजुक
बलिया -शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार बाप बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटे की स्थिति गंभीर है वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वही ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। घायल युवक के पैकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नंबरी निवासी रोहित कुमार यादव 22 पुत्र लल्लन यादव तथा उसके पिता लल्लन यादव 45 के रूप में शिनाख्त की गई। बताया जा रहा है कि बाप बेटे शुक्रवार की सुबह गांव से बाइक द्वारा शहर की तरफ आ रहे थे। घायल युवक की शादी मई माह में होना सुनिश्चित है। जिसमें 24 मई को तिलक एवं 29 मई को शादी होना था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
No comments