Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एआईएमआईएम पार्टी के फेफना विधानसभा प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत


 

गड़वार(बलिया):गड़वार कस्बा निवासी शमीम अंसारी उर्फ भोला अंसारी को एआईएमआईएम पार्टी द्वारा फेफना विधानसभा  का प्रत्याशी बनाया गया है।पार्टी द्वारा टिकट मिलने के उपरांत बलिया जनपद में प्रथम आगमन पर शमीम अंसारी का फेफना विधानसभा के  स्थानीय कस्बा के त्रिकालपुर तिराहा,गड़वार बाजार,बाराबान्ध सहित विभिन्न गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया।इस मौके पर रामबचन सिंह,हाजी मु. मुर्सलीन,सरया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सदरे आलम उर्फ तेतर,अविनाश सिंह,सदरे आलम गड़वार फिरोज अंसारी,शाहिद अंसारी,बिट्टू उपाध्याय,आलम गिरी,वसीम,मन्नू,आजाद सहित काफी तादात में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments