बागी हुए भाजपा के फायरब्रांड विधायक सुरेन्द्र, आठ को करेंगे पर्चा दाखिल
बलिया । यूपी के बलिया जिले के फायरब्रांड भाजपा नेता और बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह टिकट कटते ही बागी हो गयें है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर आठ फरवरी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरने का ऐलान करते हुए बैरिया विधानसभा के लोगों से आशीर्वाद भी मांगा है.
बता दे कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सुरेन्द्र सिंह का टिकट काटकर बलिया नगर के विधायक मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को देने की घोषणा की गयी है. इसके बाद से ही सुरेन्द्र सिंह ही बागी हो गये है । श्री सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट से पोस्ट करके 8 फरवरी को निर्दल के रूप में नामांकन करने का ऐलान किया है.
श्री सिंह ने यह भी कहा है कि बैरिया में भाजपा को जनता का विरोध झेलना पड़ेगा । श्री सिंह ने अखंड भारत समाचार के साथ बातचीत में कहा है कि 4 बार सर्वे हुआ और चारो बार सर्वे में मेरा स्कोर सबसे अच्छा था,फिर भी मेरा टिकट काट दिया गया और जिनका खराब था उनको टिकट दिया गया है ।
सुरेंद्र सिंह की तरह ही बलिया से भी विद्रोह के सुर फूटने ही वाले है , वही विद्रोह की तपिश से सिंकन्दरपुर भी अछूता नही रहेगा है ।
No comments