कनक का टिकट कटने पर उनके समर्थकों में नाराजगी
रेवती (बलिया ):भाजपा से टिकट न मिलने के बाद मंगलवार के दिन चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में जुटे सैकड़ो समर्थको ने जमकर भड़ास निकाला ।
कार्यकर्ताओ का कहना था कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा इन्हें भाजपा का सदस्यता प्रदान करने के बाद कनक ने पूरे बांसडीह में भाजपा का अलख जगाया। इन्हें अंत तक टिकट को लेकर डार्क में रखा गया और टिकट भी नही दिया।समर्थको के सुझाव के बाद कनक ने घोषणा किया कि कार्यकर्ताओ के मान सम्मान और क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए मै अपना नामांकन करूगा। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य विनय मिश्र, नगर पंचायत बांसडीह के पूर्व चेयरमैन सुनील सिंह, मंटेलू सिंह, विक्की मिश्रा,राजेश गुप्ता,गोलू पटेल ,आलोक, नसीम अहमद, पारस केशरी,हरेन्द्र गिरी के अलावे दर्जनों प्रधान व पूर्व प्रधान मौजूद रहे। अध्यक्षता हरि साहनी व संचालन शंभू शरण बेहाल ने किया ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments