विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक और कंट्रोल रूम का नंबर
बलिया: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्री महेश देवराम अखाड़े को बेल्थरा रोड, रसड़ा और सिकंदरपुर विधानसभा का व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार श्री पी श्रीधरन को फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बेरिया विधानसभा क्षेत्र का व्यय प्रेक्षक बनाया गया है । श्री अखाड़े का मोबाइल नंबर 9129647251 है। वही श्री पी श्रीधरन का मोबाइल नंबर 9005948919 है। व्यय प्रेक्षक ने बताया है कि चुनाव में होने वाली किसी भी तरह की लोकलुभावन या जनता को प्रभावित करने के लिए पार्टियों द्वारा किए जा रहे लेनदेन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर लोगों की शिकायतें सुनी जाती हैं। कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 223317,223318, 223319 और 223320 है। इन नम्बरों पर फोन करके चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments