बीआरसी गड़वार पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुरुआत
गड़वार(बलिया):आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी कक्षाओं के गुणवत्ता पूर्ण ई सी सी संचालन हेतु चार दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों का प्रशिक्षण व उन्मुखीकरण का शुरुआत स्थानीय बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी के निर्देशन में किया गया।प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चे खेल खेल में कैसे सीखते हैं आदि गतिविधि आधारित शिक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
एआरपी राजेश कुमार मिश्रा ने शिक्षा के अधिकार ,अधिनियम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला।प्रशिक्षिका राजकुमारी पांडेय ने नई शिक्षा नीति में ईसीसीई को स्कूली शिक्षा के बुनियादी स्तर पर प्रकाश डाला।साथ ही बच्चे के गर्भ में पड़ने से लेकर लगभग एक हजार दिन तक की देखभाल पर आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों को विस्तृत रूप से समझाते हुए बच्चों में आई क्यू लेवल कैसे विकसित हो पर प्रकाश डाला।प्रशिक्षिका मीना सिंह ने बौद्धिक कौशल व वृद्धि के संकेतों को समझाया।इस अवसर पर ब्लॉक की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments