समर्थकों के साथ रेवती से नामांकन के लिए रवाना हुए भाजपा के विद्रोही व वीआईपी पार्टी के घोषित प्रत्यासी अजय शंकर पांडेय कनक
रेवती (बलिया ): भाजपा से बगावत कर वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी अजय शंकर पाण्डेय कनक शुक्रवार के दिन अपने आवास से समर्थको के साथ बांसडीह विधान सभा हेतु नामांकन करने के लिए बलिया निकले।
उन्होंने कहा कि इस बार विकास के नाम पर मैदान में हूं। विधायक बनने के बाद बांसडीह का चतुर्दिक विकास होगा। सेवा को देखते हुए जनता का इस बार मुझे अपार सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, सुनील केशरी , गोलू पटेल , शंभूनाथ तिवारी, नशीम , कुंदन पांडेय, सुरेन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments