दवा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य
बलिया। नकली दवाओं पर नकेल कसने के लिए अब सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर संबंधित दुकानदार पर कार्यवाही की जायेगी।
औषधि निरीक्षक श्रीद्धेश्वर शुक्ल ने पप्पू मेडिकल स्टोर सुखपुरा, डेज मेडिकल स्टोर, वेलकम मेडिकल स्टोर बहेरी, सुहेल मेडिकल स्टोर सिंहाचवर, कृष्णा फार्मा और शंभू मेडिकल स्टोर चिलकहर का निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर पप्पू मेडिकल स्टोर और शंभू मेडिकल स्टोर से दवाओं के सैंपल लिए। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया।
श्री शुक्ल ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश है। जिससे की किसी भी प्रकार के नकली दवाओं की बिक्री न हो सके। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदार अपने लाइसेंस की कापी डिस्प्ले उचित स्थान पर करें जिससे कि दवा लेने ग्राहकों को वह स्पष्ट दिखलाई दे। उन्होंने दवाओं के थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए की वे दवाओं को पंजीकृत फुटकर दुकानदारों को ही बिक्री करे। ऐसा नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित थे।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments