बांसडीह में भाजपा से बगावत कर निर्दल चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता कनक पांडेय
रेवती (बलिया ): पांच वर्षों से बांसडीह विधान सभा में भाजपा के नीतियों के प्रचार प्रसार के साथ लोगो की सेवा में दिन रात समर्पित रहे नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय "कनक " टिकट न मिलने से निराश इस बार निर्दल चुनाव लड़ेंगे । बीते 2017 में भाजपा से बगावत कर निर्दल प्रत्याशी के रूप में दूसरे स्थान पर रही भाजपा नेत्री केतकी सिंह को अबकी बार भाजपा निषाद गठबंधन से टिकट मिला है । कनक पांडेय ने बताया कि शीघ्र ही अपने समर्थकों की बैठक कर उनकी सहमति से 11 फरवरी को नामांकन करेंगे । 2005 में ग्रेजुऐशन कर चुके कनक पांडेय ने अपनी भाभी जयश्री पांडेय को 2012 के नगर पंचायत रेवती के चुनाव में 700 मतों से तथा 2017 में दूसरी बार 4200 मतों से चुनाव जिताया।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments