Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगे पंजाब सीएम प्रत्याशी भगवत मान राजेश


बलिया आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगे पजाबं सी एम प्रत्याशी भगवंत मान -राजेश ..........................आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जिलाअध्यक्ष डा प्रदीप कुमार  के नेतृत्व में आगामी 28 फरवरी को पजाबं के सी एम पद के घोषित उम्मीदवार भगवंत मान के आगमन की तैयारियों के सिलसिले में पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि भगवंत मान जी बलिया विधानसभा और बासंडीह विधानसभा मे पार्टी के प्रत्याशीयो का प्रचार करेंगे जिले की सारी इकाई कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान से जुट जाए।जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सचिव डा शोभनाथ सिंह को पार्टी गतिविरोधी कार्यों मे लिप्त पाये जाने पर इन्हें छ:साल के लिए निलंबित किया जाता हैं ।इस अवसर पर चुनाव प्रभारी अविनाश कबीर महिला प्रदेश सचिव उषा राय नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता  जिला सचिव रणविजय बलिया प्रत्याशी अजय राय मुन्ना बासंडीह प्रत्याशी सुशांत भारत विक्रमा अम्बेडकर लक्ष्मण सेंगर बैरिया प्रत्याशी रजनीश यादव सुधाकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments