Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शार्ट सर्किट से आग लगने से दर्जनों के करीब रिहायशी झोपड़ी राख






मनियर /बलिया ।बांसडीह कोतवाली  क्षेत्र के मंगलपुरा गावं में रविवार की सुबह में  विशुनचंद साहनी के  घर मे शार्ट शर्किट से  लगी आग में करीब आधा दर्जन परिवारो के दर्जनो रिहायशी मड़हे जलकर राख में तब्दील हो गई। ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।मिली  जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह  विशुनचंद साहनी के घर में शार्ट सर्किट से चिटकी चिंगारी ने रिहायशी मड़हे में आग पकड ली । देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया । आग की लपटो ने अशोक साहनी, शिवरतन, राकेश साहनी, नंदजी साहनी सहित आधा दर्जन परिवारो के रिहायशी मड़हे को आग की विभिषिका ने  अपने आगोश में ले लिया। हो हल्ला व महिलाओं की चित्कार से आस पास के लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक रिहायशी मड़हे में रखा खाने पीने का सारा समान जलकर राख हो गया। आगलगी की  सूचना ग्रामीणो ने फायर ब्रिगेड सहित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।चुनावी महावल होने के चलते हर एक पार्टी के कार्यकर्ता व प्रत्याशी मदद देने मे जुटे रहे ।


रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments