Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधि-विधान से पूजी गई विद्या व बुद्धि की देवी मां वाग्देवी





रतसर (बलिया):बसंत पंचमी के दिन शनिवार को विद्या व बुद्धि की देवी मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। विद्यालयों व अन्य शैक्षिक संस्थानों में वीणा वादिनी वाग्देवी के पूजन - अर्चन की धूम रही। क्षेत्र में आयोजित विविध कार्यक्रमों में पूजन- हवन के बाद आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। पूजा- पंडालों, शैक्षणिक संस्थानों एवं घरों में वर दे वीणा वादनी वर दे ... से प्रार्थना की गई। मुर्ति के सामने हाथ में तिल, अक्षत,फूल, मिठाई और फल लेकर छात्रों ने मन्त्रोच्चार के साथ संकल्प लेकर मां शारदे की पूजा की । कोरोना संक्रमण के खौफ के वावजूद लोगों ने क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास के साथ त्योहार मनाया । नगर पंचायत सहित क्षेत्र के नूरपुर, जनऊपुर, बहादुरपुर कारी, जिगिनहरा, पड़वार, बाराबांध आदि कई स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण कर पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में भक्तिपूर्ण माहौल में देवी की अर्चना की गई। इस मौके पर पूजा पंडालों की सजावट देखते ही बनती थी। बसंत पंचमी के साथ ही होली के पर्व की आहट शुरु हो जाती है। होलिका दहन के लिए जगह- जगह पर आज ही के दिन रेड़ की डाली को लगाकर होलिका दहन की तैयारी भी शुरु कर दी गई ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments