Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सपा सरकार में हमेशा हत्या, लुट, आत्याचार का इजाफा हुआ- अमित शाह





मनियर बलिया । सपा सरकार मे हमेशा हत्या लुट व अत्याचार  का इजाफा हुआ है महिलाओ के साथ बलत्कार कराने मे न०1 की सपा सरकार रही   । लेकिन जब से भाजपा सरकार आयी उसमे कमी आयी है अगर फिर भाजपा की सरकार बनी तो हत्या लुट व अत्याचार बलत्कार जैसी घटना  का नामो निशान मिटा दिया जायेगा एक भी माफिया रोड पर दिखायी नही देगे ।उक्त बाते  मनियर इण्टर कालेज के मैदान मे रविवार को  गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के चुनावी रैली  मे  भाजपा प्रत्याशी केतकी सिह के पक्ष मे मतदान करने की अपील करते हुए कही । कहा कि  बागी बलिया बीरो की धरती रही है  यहा के चितु पाण्डेय म़ंगल पाण्डेय ने  देश को आजाद होने से पहले  बलिया को आजाद कराया था ।इसबार केतकी सिह को विजयी बनाकर भेजे मै वादा करता हु कि बलिया का नाम और रोशन होगा । भाजपा ने किसी के साथ भेद भाव नही किया विना नाम लिये कहा कि  बबुआ  ने  गरीबो के सरकारी जमीन को हड़पने का काम किया था करोडो की जमीन को   मुख्य मत्री योगी  बाबा ने माफआओ से  मुक्त कराया । सपा बासपा गरीबो पर हमेशा अत्याचार किया । दस साल तक सपा  समर्थन से  काग्रेश की सरकार  मे पाकिस्तानी घर मे धुसकर मारते थे  मौनी बाबा (मनमोहन सिह) मौन रहते थे जब भाजपा की सरकार बनी तो पुलवामा हमला के बाद हमारे सैनिको ने घर मे घुसकर मारा ।  काश्मीर मे लगे 370 कीधारा तोडने मे पुरवर्ती सरकार थर थर कापती थी की देश मे दंगा हो जायेगा लेकिन मोदी सरकार ने जब 370धारा हटाया तो दिया एक पता तक नही हिला ।शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियो गैस कनेक्सन ,फी राशन , किसान सम्मान निघी ,ई श्रम  कार्ड का पैसा खाते मे भेजना , विजली , पुर्वाचल इक्सप्रेसवे आदि उपलब्धियो को गिनाने मे पिछे नही रहे  वही कहा कि हमारी बनी बनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओ को लैपटाप व स्मार्ट फोन दिया जायेगा  । इसके पुर्व भाजपा प्रत्याशी केतकी सिह ने कहा कि सपा व बासपा की जलालत जनता ने झेली है अब इन अत्याचारीयो का अत्याचार सफाया होगा हिन्दु और हिन्दुत्व की पहचान मोदी जी व योगी जी से है काश्मीर के मुदेपर कोई  हाथ नही लगाता था ।लेकिन निर्भिक न निडर  मोदी जी ने चुटकी बजाकर 370 धारा को तोडवाया ।  मचपर करीब आधा दर्जन सपा के लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया गया शाह जी को 51 किलो का माला पहना कर मंच पर स्वागत किया गया । सभा मे  मुख रूप से पुर्व विधायक शिवशकर चौहान , पूर्व विधायिका विजय लक्ष्मी , नगेन्दर पाण्डेय  विनोद शकर दुबे , जयप्रकाश शाहु , प्रतुल पाण्डेय , निषाद पार्टी के राष्टीय सचिव सजय सिह ,देवेन्दर त्रिपाठी राणाप्रताप दाढी ,विधान सभा प्रभारी बलिराम उपाध्याय   कमलेश कुमार सिह , कुअर विजय उर्फ पप्पु जी आदि लोग रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन सिह सेगर्वाल व संचालन युवा नेता गोपाल जी ने किया ।

रिपोर्ट -  राममिलन तिवारी

रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments