सपा नेता के अंतिम संस्कार में शामिल रहे नेता प्रतिपक्ष , दिये कंधा
रेवती (बलिया ): नगर के समाजसेवी सपा नेता राणा प्रताप सिंह का शनिवार को गंगापुर गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया । मुखाग्नि उनके जयेष्ट पुत्र माण्डलू सिंह ने दी। स्व. सिंह का गत शुक्रवार को केजीएम हॉस्पिटल लखनऊ में ईलाज के दौरान निधन हो गया था।
राजनीतिक सहयोगी रहे स्व. सिंह को नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कंधा दिया तथा तथा अंतिम संस्कार संपन्न होने तक घाट पर मौजूद रहे । इस दौरान काफी समय तक भाजपा नेत्री केतकी सिंह भी मौजूद रही । प्रसपा के प्रदेश महासचिव नीरज सिंह गुड्डू , पूर्व चेयरमैन रामेश्वरम नाथ तिवारी, सुनील सिंह, अभिज्ञान तिवारी, अमित पांडेय पप्पू, कौशल सिंह, जे पी सिंह,विश्वनाथ सिंह, संजय सिंह,प्रमोद सिंह, विनोद केशरी, लड्डू केशरी , पप्पू आदि सहित नगर क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments