मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में टेंट संचालक घायल
मनियर /बलिया । थाना क्षेत्र के रानीपुर धुपा सिह के पोखरा स्थित राजू सिह विल्डिग मैटेरीयल दुकान के सामने शनिवार को मोटर साईकिल के आमने सामने के टक्कर मे बहदुरा निवासी टेन्ट संचालक रणजीत वर्मा 25 वर्ष पुत्र सुदीन वर्मा बुरी तरह घायल हो रोडपर छटपटाने लगे ।घायल युवक को आसपास के लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया गम्भीर स्थिती देख डाक्टर ने जिलास्पताल रेफर कर दिया ।बताया जाता है कि वहां भी हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए युवक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।बाताया जाता है कि उक्त युवक बहदुरा से मोटरसाईकिल से बासडीह की तरफ जा रहा था ज्योही विल्डीगं मैटेरियल के पास पहुचे कि विपरीत दिशा आरहे मोटर साईकिल सवार युवको ने टक्कर मार कर भागने मे सफल रहे । सुचना के बाद पहुची पुलिस छान बीन मे जुट गयी
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments