धान क्रय केन्द्र पर किसानों व कोटेदारों में तौल व निकासी को लेकर हुआ हंगामा
रेवती (बलिया ):स्थानीय एमआई गोदाम पर बुधवार के दिन धान क्रय कराने हेतु धरने पर बैठे किसान और राशन का उठान कराने पहुंचे कोटेदारो के बीच हंगामा हो गया।
दोपहर दर्जनो किसान धान तौल होने के बाद अंगुठा न लगाने का आरोप लगा कर बब्लू पाण्डेय के नेतृत्व में धरने पर बैठे थे।सूचना के बाद ज्यों ही एमआई राजीव चौरसिया क्रय केंद्र पहुंचे। त्यों ही कोटेदारो का समूह राशन का उठान में धान तौल बाधा का आरोप लगा कर धान तौल बंद करने की मांग किया। घंटो हंगामे के बाद एमआई का कहना था कि बिना बुलाए किसान धान रख कर जाम की स्थित पैदा कर दे रहे है।एेसे माहौल में समझ में नही आ रहा है कि राशन का उठान दोनो एक साथ कैसे किया जाय। स्थिति गरम देख मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments