नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि के पिता के निधन पर शोक
रेवती (बलिया ): स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय "कनक " के 80 वर्षीय पिता त्रिलोकी नाथ पाण्डेय का शुक्रवार की सुबह म.प्र. के देवास स्थित आवास पर निधन हो गया। परिवार के लोग शव लेकर शनिवार की सुबह रेवती पहुंचेगे तथा गंगा तट पर दाह संस्कार किया जाएगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक इस समय लखनऊ में है वह भी शनिवार की सुबह रेवती पहुंचेगे ।
पाण्डेय के निधन की खबर से नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। पूरे दिन रेवती स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने वालो का तांता लगा रहा। नगर पंचायत कार्यालय पर कनिष्ठ लिपिक वसीम अकरम की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शोक में कार्यालय बंद रहा । इस दौरान संदीप केशरी , शेषनाथ साहनी , गोलू पटेल , राजेश गुप्ता , वीरेन्द्र गुप्ता, पप्पू केशरी आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments