शिवरात्रि पूर्व, शिव मंदिर का रंगरोशन का चल रहा है कार्य
रेवती (बलिया ): शिवरात्रि महा पर्व, पूर्व बड़ी बाजार पोखरा पर स्थित शिव मंदिर के रंग रोशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंदिर कमेटी के सदस्य अजय केशरी ने बताया कि मंदिर काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका था। नगर व बाजार क्षेत्र की हजारों स्त्रियां व शिव भक्त यहां जलाभिषेक करने आते है। वैसे वर्ष पर्यन्त दर्शन पूजन का भी कार्य चलता रहता है । नगर के व्यवसायियों के सहयोग से बीते एक महिने से इसके मरम्मत व रंग रोशन का कार्य चल रहा है जो शिव रात्रि पूर्व , पूर्ण हो जायेगा ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments