दुबहड़ थाने का उपनिरीक्षक का बेटा यूजीसी नेट एवं जेआरएफ में लहराया परचम
बलिया। यूजीसी द्वारा शनिवार को घोषित नेट एवं जेआरएफ 2020-21 की परीक्षा में 99.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सौरभ त्रिपाठी ने परिजनों समेत गुरुजनों का मान सम्मान बढ़ाया है। विदित हो कि सौरभ त्रिपाठी दुबहड़ थाना में पदस्थापित उप निरीक्षक पीएन त्रिपाठी के पुत्र हैं। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गोरखपुर से, हाई स्कूल की परीक्षा स्वामी श्रद्धानंद इंटरमीडिएट कॉलेज से 2008 में प्रथम श्रेणी से प्राप्त की। इसके बाद बी टेक की परीक्षा 2015 में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर से प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की परीक्षा हिंदी विषय में प्रथम श्रेणी के साथ पास किए । तत्पश्चात 2020-21 के नेट एवं जेआरएफ परीक्षा में 99.83 फीसद अंकों के साथ क्वालीफाई किया है। यह खबर जब परिजनों को हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा और एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया।
रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments