Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां है जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद क्षेत्र के सभी अंग्रेजी, शराब ,बियर,की दुकानों पर छानबीन करती पुलिस


 


मनियर /बलिया:आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद  पुलिस हरकत मे आ गयी है ।पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार  मनियर  इंस्पेक्टर मदन पटेल व  भीमपुरा इंस्पेक्टर आरएस नागर  की संयुक्त टीम ने मनियर क्षेत्र के सभी अंग्रेजी शराब, बीयर व देशी शराब की  दुकानो  का गहन  निरीक्षण कर शराब की बोतल व शीशी पर लगे हाल मार्क को गहनता पूर्वक पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शराब दुकान के सेल्समैन को बताया कि किसी भी किमत  पर शराब में मिलावटी नहीं करना है। यदि मिलावट की शिकायत मिली तो आवश्यक कारवाई किया जाएगा। नियमों का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया। 


रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments