Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सम्मान ,सुरक्षा एवं समस्याओं का समाधान भाजपा के पास -संदीप बंसल



 

 मनियर बलिया ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संदीप बंसल ने भाजपा के समर्थन में शुकवार की शाम  मनियर कस्बा के  व्यापारियों के साथ जुलूस निकाल रोड़ शो किया ।एवं  भगवान परशुराम मंदिर पर माथा टेकने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता ने कहा कि भाजपा  व्यापारियों के समर्थक एवं हितैषी है ।भाजपा सरकार में व्यापारियों का सम्मान, सुरक्षा एवं समस्याओं का समाधान है ।इसलिए  व्यापारी समाज भाजपा  प्रत्याशी को जिताने का काम करें ।योगी जी के नेतृत्व में एवं मोदी जी के सरपरस्ती में व्यापारी समाज का भला है ।व्यापारी समाज ने ठाना है कि मोदी योगी की सरकार बनाना है। मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व का सिरमौर्य बन रहा है ।मोदी एवं योगी जी को आगे करना होगा ।व्यापारी समाज जिसके साथ लगता है उसका पड़ला भारी होता है ।जो कमियां रह गई है इस सरकार में पूरी होगी। इसलिए मैं व्यापारी समाज को जगाने के लिए मनियर में आया हुआ हूँ कि वह भाजपा  के पक्ष में भारी मतदान करें ।भाजपा की सरकार बनेगी तभी यह देश सोने की चिड़िया बनेगी। वह मनियर बस स्टैंड स्थित भाजपा कार्यालय से जुलूस निकालकर मनियर कस्बे का भ्रमण किए । प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी  अरविंद गांधी ने कहा कि प्रभु श्रीराम तो सिर्फ 14 वर्ष वनवास काटे थे लेकिन  लगातार 15 वर्षों से बांसडीह विधानसभा  की जनता  घुटन महशुश कर रही हैं। इसलिए हम व्यापारी समाज ने मिलजुल कर फैसला लिया है कि भाजपा को जीताना है इस मौके पर आर एस एस  लखनऊ प्रचारक पंकज जी ,मोहन गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुतांशु गुप्ता, युवा नेता गोपाल जी सिंह, योगेंद्र सिंह, सुभाष शर्मा, देवेंद्र वर्मा सहित व्यापारी समाज एवं तुरैया समाज के नेता दिनेश तुरहा मौजूद रहे।


रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments