जाने कहां का विधानसभा चुनाव के बने प्रेक्षक ने किया औचक निरीक्षण
मनियर बलिया । विधान सभा बाँसडीह के चुनाव के प्रेक्षक बनाये गये कौशिक साहा ने शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मनियर के विद्यालयों पर बने बुथो का औचक निरीक्षण किया ।मौके पर उपस्थित शिक्षको से आवश्यक जानकारी लेते हुए सुझाव भी साझा किया ।सर्व प्रथम मनियर इण्टर कालेज पर पहुचे प्रेक्षक कौशिक साहा ने प्रधानाचार्य रामेश्वर सिह से बुथो के बारे मे जानकारी मागी तो प्रघानाचार्य ने अपने विधालय मे बने बुथो व विकलागों के लिए बने स्लेप , लाईट सहित इत्यादि सुविधाओ को दिखाया । उसके बाद बीआर सी सहित नगर पंचायत मनियर मे विधालयो पर बने बुथो पर पहुचे प्रेक्षक ने जानकारी ली कुछ जगहो कमिया देख नराजगी भी जाहीर करते हुए आवश्यक सुझाव दिया ।
@ राममिलन तिवारी
No comments