प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी की सरकार-केतकी सिंह
मनियर (बलिया ) भाजपा निषाद गठबंधन से घोषित बांसडीह विधान सभा की प्रत्याशी भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने मनियर के प्रत्येक मन्दिरो पर मत्था टेका मन्दिर के पुजारियो बुढे़ बुजुर्गो से आशिर्बाद भी लिया स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परशुराम स्थान पर मत्था टेककर जीत की कामना की । अपने संबोधन में केतकी सिह ने कहा कि इस बार भी प्रदेश में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी । बांसडीह विधान सभा में इस बार ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है । सभी कार्यकर्ता पूरे मनोवेग से घर घर संपर्क कर जीत सुनिश्चित करे । इसके पूर्व भाजपा नेत्री के मनियर आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने अपने नेता केतकी सिह का जोशो खरोश के साथ जगह जगह स्वागत किया एवं फुल मालाओ ले लाद दिया ।
राममिलन तिवारी
No comments