संत रविदास पूजन के दृष्टिगत शांति समिति की हुई बैठक
गड़वार(बलिया): सीओ सिटी भूषण वर्मा की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के संत रविदास पूजन कमेटी अध्यक्षो व सदस्यों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धा भाव से पूजन अर्चन करें।शांतिपूर्ण ढंग से 15से 20लोगों को जुलूस निकालने की अनुमति है।डीजे की अनुमति नही है।कहा कि पूजा व जुलूस में किसी प्रकार की अराजकता,नशाखोरी नहीं होनी चाहिए।धार्मिक उन्माद नहीं फैलाना है।थाना प्रभारी श्रीधर पांडेय ने कहा कि अफवाह से दूर रहना है।पूजा को राजनीति से दूर रखना है।शांति व कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले व्यक्ति की सूचना थाने में तत्काल देना है।कहा कि पुलिस यथासम्भव आपका सहयोग करेगी।इस मौके पर हेड कांस्टेबल राजेश गिरी, सौरभ कुमार,लोहा राम,अमरजीत भारती, विनोद भारती,शंकर भारती,रामाशीष आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments