नारायनपाली ने परसिया को दिया मात
गड़वार(बलिया):क्षेत्र के बरवां गांव के खेल मैदान पर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच परसिया व नारायनपाली के बीच खेला गया।पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव के भतीजा अमित यादव व गड़वार ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया। टॉस जीतकर परसिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया।बल्लेबाजी करने उत्तरी नारायनपाली की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए परसिया ने सभी विकेट खोकर निर्धारित ओवर में 65 रन ही बना सकी। इस प्रकार नारायनपाली 69 रन से विजय रही।मैन ऑफ द मैच अनुज खरवार को दिया गया।इन्होंने 4 ओवर में 54 रन बनाया।अंपायर की भूमिका में श्रवण शर्मा व रवि चौहान रहे।स्कोरर मुमताज अंसारी रहे।इस मौके पर राजू दुबे, कृष्णा यादव ,पप्पू यादव ,सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments