भाजपा सरकार जाति धर्म में बिना भेद किये सबका कर रही है विकास - मनोज तिवारी
रेवती (बलिया ):स्थानीय कस्बे में बुधवार के दिन आए सांसद मनोज तिवारी ने भोजपुरी गीत के पुट व भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी कार्यो को याद दिला कर केतकी सिंह को बांसडीह से जिताने की अपील किया।
बाजार के मां काली मंदिर के पास मुन्ना सिंह के हाता में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जाति धर्म में बगैर भेद किए इंसान की तर्ज पर सब तक लाभ पहुंचाने का काम किया। राम और काशी में मंदिर के साथ ही बाबा भीम राव का पंच तीर्थ भी बनाने का काम किया। सबका साथ व सबका विकास समान भाव से कर रही है । जबकि एक वर्ग भाजपा हराओ अभियान में लगा है । मोदी व योगी सरकार के लोक कल्याण कारी कार्यों से कुछ लोगो के पेट में दर्द पैदा कर रहा है। यही कारण है कि भाजपा को हराने की बात कर रहे है।उनको अपने वोट से सबक सिखाने का काम करे। इस बार पहले की गलतियों से सबक लेते हुए बांसडीह से केतकी सिंह को इतने भारी मतों से विजयी बनाये कि सरकार में मंत्री बनकर आप सबकी सेवा कर सके । सभा को , सांसद द्वय जय प्रकाश निशाद , रवींद्र कुशवाहा , केतकी सिंह, शिवशंकर चौहान, विनोद शंकर दुबे , अरविंद गांधी, नंदलाल केशरी आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता विनोद दूबे व संचालन नवीन सिंह व अनिल पांडेय ने किया । इसके पूर्व हैलिपैड पर उनके पहुंचने पर भाजपा नेता भोला ओझा, रवि उपाध्याय, विजय बहादुर उपाध्याय, सुनील केशरी , पप्पू केशरी , शान्तिल गुप्ता, अर्जुन चौहान, कौशल सिंह , मुकेश पाण्डेय, भोला केशरी आदि ने गाजा बाजा के साथ स्वागत किया ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments