साइकिल की सवारी छोड़ हाथी पर सवार हुए पूर्व विधायक सुभाष यादव
बलिया। वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर विधान सभा की डेहरी पार करने वाले बैरिया विधानसभा के पूर्व विधायक सुभाष यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी छोड़ कर हाथी पर सवार हो गए। तेजी से घटे घटनाक्रम के तहत बुधवार की अल सुबह पूर्व विधायक ने बसपा के विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह से उनके आवास पर मिलें और उसके बाद लखनऊ रवाना हो गए। इसके बाद दिन बसपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के मुख्य क्वाडिनेटर डॉ.विजय प्रताप और हरिश चंद गौतम ने उन्हें बसपा की सदस्या दिलाई और पार्टी सुप्रिमों के निर्देश पर बैरिया विधान सभा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया। बता दें कि इसके पूर्व बहुजन समाज पार्टी ने बैरिया से अंगद मिश्रा को टिकट दिया था। यह जानकारी जिलाध्यक्ष जितेंद्र भारती ने दी है।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments