संपर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से विकास कार्य प्रभावित
रेवती (बलिया ):केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संपर्क मार्गों की मरम्मत व गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए करोड़ों रूपये का खर्च करने के बावजूद रेवती क्षेत्र की सड़कों के खस्ताहाल के चलते जहां विकास प्रभावित हो रहा है वही आये दिन दो पहिया वाहन चालक व पैदल चलने वाले राहगीर चोटिल हो रहे है। रेवती सहतवार मार्ग से नगर पंचायत व ब्लाक मुख्यालय के रास्ते रेलवे स्टेशन जाने वाला मात्र डेढ़ कि मी लंबा संपर्क मार्ग सिंगल व काफी क्षतिग्रस्त है। दिन व रात में स्टेशन आने जाने वाले दैनिक यात्री व ई रिक्शा चालकों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । आये दिन लोग चोटिल होते रहते है। यही स्थिति कमोबेश रेवती हडियाकला, रेवती कुसौरीकला , गायघाट अधैला तथा दलछपरा श्रीनगर संपर्क मार्गों की है। संपर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से इस पर सवारी भी नाम मात्र को चलती है । जिससे बाजार हाट के लिए रेवती आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती है। यहां का बाजार व व्यवसाय भी प्रभावित है। जिम्मेदार व जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments