विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक
बलिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्री महेश देवराम अखाड़े को बेल्थरा रोड, रसड़ा और सिकंदरपुर विधानसभा का व्यय प्रेक्षक बनाया गया है ।इसी प्रकार श्री पी श्रीधरन को फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बेरिया विधानसभा क्षेत्र का व्यय प्रेक्षक बनाया गया है ।श्री अखाड़े का मोबाइल नंबर 9129647251 है ,वही श्री पी श्रीधरन का मोबाइल नंबर 9005948919 है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा या आम जनमानस द्वारा इन मोबाइल नंबरो पर उनसे संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments