भारतीय जनता पार्टी छोड़ अन्य पार्टीया जातिवादी राजनीति करती है जो देश हित में नहीं है-राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल क्रांति पार्टी
मनियर/ बलिया। पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत पांडेय उर्फ बिट्टू बाबा ने मंगलवार को बीजेपी कार्यालय मनियर पर अपने सभी समर्थकों के साथ भाजपा पार्टी को समर्थन दिया । इस मौके पर उपस्थित निषाद पार्टी समर्थित भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह ने कहा कि मै पूर्वांचल क्रांति पार्टी के सभी सदस्यों का भरपूर मान सम्मान रखूंगी ।मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह उम्मीद करती हूंँ कि अगर मैं कहीं अपने मार्ग से भटक गई तो मेरा गार्जियन बनकर आप मुझे एहसास कराएंगे। पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशीकांत पांडेय उर्फ बिट्टू बाबा ने कहा कि हम राष्ट्रवाद में विश्वास करते हैं। विभिन्न पार्टियां जो जातिवाद फैला रही है यह देश हित में नहीं है। हमारी पार्टी के सिद्धांतों के साथ बीजेपी का मेल खा रहा है इसलिए मैं भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह का समर्थन कर रहा हूंँ। मैं इनकी जीत के लिए भरपुर प्रयास करूंगा ।इस मौके पर पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत पांडेय उर्फ बिट्टू बाबा ,राष्ट्रीय सचिव अखिलेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार तिवारी, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निरंजन स्वामी, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी उर्फ सुधा बाबा, बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष अंजन सिंह, सिकंदरपुर विधानसभा अध्यक्ष पारसनाथ उपाध्याय, मनियर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश यादव ,युवा नेता गोपाल जी सिंह, योगेंद्र सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों को माला एवं टोपी पहना कर श्रीमती केतकी सिंह ने स्वागत किया।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments