Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस के खिलाफ चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन



हल्दी।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के चिकित्सकों ने बुधवार को काली पट्टी बाधकर पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया।बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य टीम कोरोना महामारी का टीकाकरण के लिए जवहीं दियर (गंगापार)जा रही थी,इसी बीच जनेश्वर मिश्र सेतु पर दुबहर पुलिस ने स्वास्थ्य टीम के ड्राईवर को पीट दिया।बीच-बचाव करने गये स्वास्थ्य कर्मियों को भी नहीं बक्सा।पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार के विरोध में बुधवार को स्वास्थय कर्मियों ने काली पट्टी बाधकर ड्यूटी किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुये मारपीट व दूर व्यवहार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्यवाई नहीं करने के विरोध में चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया। जबकि सोनवानी के अधीक्षक डॉ मोकर्रम अहमद ने मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को अवगत कराया था।मुख्य चिकित्साधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक बलिया ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।बावजूद बुधवार की दोपहर तक दोषी पुलिस कर्मियों पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किया गया था।जिसके चलते अस्पताल के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी कियार।चिकित्सकों ने कहा कि अगर संतोष जनक कार्रवाई नहीं हुई तो यह प्रदर्शन आंदोलन में तब्दील होगा।इस मौके पर सोनवानी के अधीक्षक डॉ मोकर्रम अहमद, डॉ. जगमोहन, डॉ स्माइल, भूपेश द्विवेदी, बीपीएम राकेश सिंह, फार्मासिस्ट, रमेश मिश्रा, सत्यप्रकाश, संजय यादव,संतोष पांडेय सहित आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- एस के द्विवेदी

No comments