थाना कोतवाली व SOG टीम बलिया द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत 06 वर्षीय बच्ची की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त ( एक महिला, एक पुरूष) गिरफ्तार, छिपाया हुआ हत्या में प्रयुक्त 01 अदद चाकू व सब्जी/साग काटने वाला 01 अदद पहसुल, खूनालूद 01 अदद झोला व 01 अदद टीशर्ट बरामद
बलिया पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.02.2022 को थाना कोतवाली अंतर्गत एक 06 वर्ष की बच्ची का शव मिलने की सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार मु0अ0सं0-94/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर टीम गठित कर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में SHO कोतवाली व SOG टीम बलिया के अथक प्रयोसों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट, अभिलेखीय, इलेक्ट्रानिक व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आए *02 अभियुक्तों 1. परदेशी कुमार बिन्द पुत्र कृष्णा बिन्द निवासी ग्राम हरपुर बाजार थाना उचकागांव जिला गोपालगंज बिहार 2. किरन देवी पत्नी परदेशी बिन्द निवासी ग्राम हरपुर बाजार थाना उचकागांव जिला गोपालगंज बिहार* को दिनांक 28.02.2022 को गिरफ्तार किया गया । दोनो अभि0 की निशानदेही पर बच्ची की हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद चाकू व 01 अदद पहसुल बरामद किया गया ।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
*घटना का मुख्य कारण-* दोनो अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतका अनन्या के द्वारा मेरे दरवाजे को बार-बार पीटने और उससे क्षुब्ध होकर उसकी हत्या कर देना ।
*संबन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0-94/22 धारा 302/201/34 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. परदेशी कुमार बिन्द पुत्र कृष्णा बिन्द निवासी ग्राम हरपुर बाजार थाना उचकागांव जिला गोपालगंज बिहार
2. किरन देवी पत्नी परदेशी बिन्द निवासी ग्राम हरपुर बाजार थाना उचकागांव जिला गोपालगंज बिहार
*बरामदगी-*
1. 01 अदद चाकू (हत्या में प्रयुक्त)
2. 01 अदद पहसुल (हत्या में प्रयुक्त)
3. 01 अदद झोला खूनालूद (हत्या कर छिपाया हुआ)
4. 01 अदद टी-शर्ट खूनालूद (हत्या कर छिपाया हुआ)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री बालमुकुन्द मिश्र थाना कोतवाली बलिया
2. प्रभारी श्री अजय कुमार यादव SOG टीम बलिया
3. हे0का0 आलोक सिंह SOG टीम बलिया
4. हे0का0 वेद प्रकाश दुबे SOG टीम बलिया
5. का0 राकेश यादव SOG टीम बलिया
6. का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया
7. का0 विजय राय SOG टीम बलिया
8. का0 कृष्णकान्त सिंह SOG टीम बलिया
9. का0 विकास सिंह सर्विलांस सेल बलिया
10. का0 विनोद रघुवंशी सर्वलांस सेल बलिया
11. का0 चालक अनिल पटेल SOG टीम बलिया
12. हे0का0 कृष्णकान्त शर्मा थाना कोतवाली बलिया
13. हे0का0 प्रवीण कुमार सिंह थाना कोताली बलिया
14. का0 उदय प्रकाश यादव थाना कोतवाली बलिया
15. म0का0 सरोज चौहान थाना कोतवाली बलिया
रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments