Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बांसडीह में भाजपा से बगावत कर विकासशील इंसानियत पार्टी (VlP) से शुक्रवार को पर्चा भरेंगे शंकर पांडेय कनक


 

रेवती (बलिया ):बांसडीह में भाजपा से बागी हुए नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय कनक शुक्रवार को विकासशील इंसानियत पार्टी (वीआईपी) से अपना नामांकन करेगे । बीते मंगलवार को उनके आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा से टिकट कटने पर समर्थकों में  काफी आक्रोश रहा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पांच वर्षों से बांसडीह विधान सभा में भाजपा की नीतियों के प्रचार प्रसार के साथ लोगों की सेवा में दिन रात समर्पित रहे। बावजूद इनका टिकट काट दिया गया । सन 2005 में बीए पास  कनक पांडेय ने नगर पंचायत रेवती के 2012 के चुनाव में  अपनी भाभी जयश्री पांडेय को अध्यक्ष पद पर 700 मतों से पुनं दूसरी बार  2017 में 4200 मतो से जीत दिलाई थी।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments