साहब मेरा भैसा 15 दिनों से भूल गया है ढूंढ दीजिये
बैरिया(बलिया) साहब मेरा विगत 15 दिनों से भैंसा भूल गया है और पता चला है कि सेमरिया गांव में है मैंने उसे लेने के लिए गया तो वह लोग देने से इंकार कर रहे हैं सहयोग करके मेरा भैंसा दिलवाए इस तरह का एक मामला पुलिस चौकी लालगंज पर शनिवार को रामनाथ यादव ने तहरीर देकर पुलिस से सहयोग करने की मांग की जिस पर पुलिस ने सेमरिया गांव जाकर भैंस को बरामद किया और दोनों पक्षों के बीच लिखा पढ़ी करा कर भैंसा सुपुर्दगी में दी गई सेमरिया गांव के कुछ लोगों की माने तो गांव में दो भैंसा था जिसे कसाई द्वारा चुरा कर कटवा दिया गया तब से गांव में ऐसा नहीं था कुछ लोगों की नजर लक्ष्मण छपरा दियारे में चल रहे भैंसा पर पड़ी वहां से आधा दर्जन लोगों ने भैंसा को भगाते हुए अपने दियारे में लेकर आए तब से ही यहां था इसी बीच भैंसा मालिक भी अपने भैंसा को ढूंढते हुए सेमरिया पहुंचा और भैंसा देने के लिए आग्रह किया किंतु सुरेंद्र यादव आदि ने भैंसा देने से मना कर दिया तब जाकर पुलिस चौकी लालगंज पर आवेदन दिया गया जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता कराया और भैंसा मालिक को सुपुर्द किया यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है की इस तरह का मामला यह पहला है जब पुलिस भैंसा ढूंढ कर मालीक को सुपुर्द किया।
रिपोर्ट : बी चौबे
No comments