दो अंतरप्रांतीय बीयर तस्कर गिरफ्तार, 168बीयर की केन बरामद
बलिया। दोकटी थाना पुलिस द्वारा दो अन्तरप्रान्तीय बियर तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात पेटी में बीयर की 168 केन और मोटर साईकिल के बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध व अपराधियों व अवैध शराब बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 10.03.2022 को थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक की टीम में उ0नि0 चक्रपाणि मिश्र व उनके हमराही कर्मचारीगण उक्त अभियान के तहत सेमरिया बन्धे पर मौजूद होकर चेकिंग कर रहे थे उसी समय मुखबीरी सूचना के आधार पर लक ईट भट्ठे बाबू के शिवपुर के पास से दो अबैध बियर के तस्करो मय 07 पेटी मे कुल 168 केन अबैध किंगफिसर बियर व एक अदद मोटर साईकिल हिरोहोण्डा पैशन जिसका प्रयोग अबैध बियर की तस्करी अभियुक्त द्वारा किया जा रहा था, बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियो से उक्त बरामद शुदा माल के सम्बन्ध में बैध प्रपत्र की मांग की गयी तो नही दिखा सके । पूछ ताछ पर बताये की साहब ये बियर की बोतले अबैध है जिसे हमलोग अबैध रुप से खरीदकर बिहार प्रांत मे उचे दामों मे बेचते है तथा उससे प्राप्त पैसे को हमलोग आपस मे बाट लेते है । अभियुक्तगणो को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हिरासत पुलिस लिया गया तथा थाना स्थानीय मु0अ0सं0 45/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम (1)अभिषेक यादव व विशाल यादव पुत्रगण चन्द्रशेखर यादव नि0गण सेमरिया दोकटी बलिया के पंजीकृत किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार अभियुक्तगणो को मा0न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक, उ0नि0 चक्रपाणि मिश्र, कां0 अखिलेश वर्मा, कमल प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments