गड़वार में 19मार्च को मनाई जाएगी होली
गड़वार(बलिया):कस्बा स्थित शिव शक्ति मंदिर में मंदिर कमेटी की एक आवश्यक बैठक कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीणों के साथ बुधवार की शाम को आयोजित की गई।बैठक में होली पर्व मनाने को लेकर चर्चा किया गया।बैठक में यह तय किया गया कि शास्त्र के अनुसार इस बार होलिका दहन 17 मार्च रात्रि में 12:57 के बाद है जिस हिसाब से होली 19 मार्च को पड़ रही है।इसको देखते हुए गड़वार में सर्वसम्मति से होली का पर्व 19मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया,सौरभ कुमार, लल्लन गुप्ता,सुनील गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, गोपाल गुप्ता, राधामोहन गुप्ता, अजय सिंह,देवेंद्र गुप्ता, शैलेश पांडेय,मंटू सिंह,रवि गुप्ता, अजय सोनी,सुनील कन्नौजिया,शम्भू पुष्पक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments