शहादत दिवस पर कवि सम्मेलन व मुशायरा23 मार्च को
गड़वार(बलिया):आगामी 23 मार्च को शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर विगत अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी गड़वार कस्बा के रामलीला मंच पर कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया है।सम्मेलन के संयोजक बब्बन सिंह'बेबस'ने बताया कि बादशाह प्रेमी(देवरिया),मिथिलेश गहमरी(गाजीपुर),पूनम श्रीवास्तव(मिर्जापुर),हृदय नारायण हेहर(बक्सर),शशिप्रेम देव(बलिया),शिव जी पांडेय रसराज(बलिया),पंडित विजय मिश्रा'व्यंगकार'(बलिया),
राजेंद्र सिंह'गवार'(भोजपुर),
गयाशंकर प्रेमी(बलिया) सहित प्रदेश के नामचीन कवि व कवियत्री इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे।कार्यक्रम में देश भक्ति कविताएं गूँजेगी।लोगों के जेहन में देशभक्ति की भावना जागृत करने व आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments