स्ट्रांग रूम की 24 घण्टे निगरानी के लिए अधिकारी तैनात
बलियाः मतगणना के लिए मण्डी समिति में बने सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम में रखे जानी वाली ईवीएम व वीवीपैट मशीनों एवं गोपनीय अभिलेखों की सुरक्षा प्रबन्धों पर 24 घण्टे निगरानी रखी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इसके लिए 4 से 10 मार्च तक आठ-आठ घण्टे की तीन शिफ्ट में अधिकारियों की तैनाती की है। इन अवधि में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक संजय कुमार मिश्र के स्थान पर बाढ़ खण्ड के सहायक अभियंता अमृत लाल रजक को तथा रात 10 बजे से सबह 6 बजे तक भानु प्रताप सिंह के स्थान पर सहायक अभियंता बाढ़ खण्ड के इन्द्रासन कुमार गौतम को लगाया गया है।
रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments