Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में 25 मार्च से सीनियर, जूनियर और सब जूनियर डिस्ट्रिक्ट खो-खो चैम्पियनशिप





बलिया। डिस्ट्रिक्ट खो खो एसोसिएशन द्वारा पुरुष/महिला तथा बालक-बालिकाओं की सीनियर/ जूनियर एवं सब जूनियर आयु वर्ग की डिस्ट्रिक्ट खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। 25 से 31 मार्च तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (बेसिक शिक्षा परिषद) तहसीली स्कूल बलिया के प्रांगण में आयोजित इस चैम्पियनशिप में विद्यालय के पुरुष महिला/बालक/बालिका खो-खो टीम की प्रतिभागिता होगी। 

डिस्ट्रिक्ट खो खो एसोसिएशन के सेक्रेटरी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभागिता के लिए प्रतिभागी खिलाड़ियों व टीमों का पंजीकरण 24 मार्च है। वहीं, समस्त टीमों व प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट में रहना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड तथा 02 अतिरिक्त रंगीन फोटो (पासपोर्ट साइज) लेकर आएंगे। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय (02 टीमों) को शील्ड, मेडल्स से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा पंजीकृत खिलाड़ियों में से चयनित टीम ही स्टेट, नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी।


रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments