40 लीटर कच्ची शराब व दो पेटी पीएम फ्रूटी के साथ दो गिरफ्तार
रेवती। (बलिया ): रेवती पुलिस ने मंगलवार की शाम दो पेटी 8 पीएम फ्रूटी और 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है।
एसआई सुरज सिंह ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान दलछपरा रेलवे क्रासिंग से भाखर निवासी प्रदीप के पास से 40 लीटर कच्ची शराब पकड़ा गया है। इस दौरान यह बेचने के लिए अन्यत्र लेकर जा रहा था। इसी क्रम में दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा निवासी अजीत यादव को दो पेटी पीएम फ्रूटी के साथ कोलनाला चट्टी के पास से गिरफ्तार कर 60 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी है। एस एच ओ रामायण सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भाखर गांव में पुलिस दबिश के दौरान 10 कुंवटल लहन नष्ट किया गया । एक दर्जन से अधिक भट्टियां थोड़ी गई । पुलिस दबिश की सूचना मिलते ही धंधेबाज इधर उधर भाग खड़े हुए ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments