नगर क्षेत्र के 50 मतदान केंद्रो में पैरा मिलिट्री फोर्स की रहेगी तैनाती
रेवती (बलिया ): स्थानीय थाना क्षेत्र में कुल 50 मतदान केंद्र व 117 मतदेय स्थल है । 50 मतदान केंद्रों में 23 अति संवेदनशील, 12 संवेदनशील तथा 15 सामान्य है। 50 मतदान केंद्रो मे से 11 बैरिया तथा शेष 39 बांसडीह विधानसभा अंतर्गत पडते है इस आशय की सूचना देते हुए एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया की सभी मतदान केन्द्रो पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी । लेखपाल अविनाश सिंह ने बताया की रेवती में , रेवती इन्टर कालेज , कंम्पोजिट विद्यालय जूनियर हाई, कन्या कम्पोजिट विद्यालय तथा प्राथमिक नं एक पर कुल 4 मतदान केंद्र तथा 18 बूथ है। इसमें कम्पोजिट विद्यालय जूनियर हाई स्कूल को माडल मतदान केंद्र बनाया गया है । यहां दिव्यांग के लिए व्हील चेयर, साफ सफाई , बिजली , पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments