रेवती क्षेत्र के 50 मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी लंबी कतार
रेवती (बलिया ):11 बैरिया व 39 बांसडीह में पड़ने वाले रेवती क्षेत्र के 50 मतदान तथा 117 मतदेय केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही । प्रारम्भ में मतदान की गति धीमी रही बाद में धीरे धीरे मतदान में तेजी आ गई । बहुत से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में न होने से लोग बिना मतदान किये बूथ से मायूस हो वापस लौट गये । मतदान कक्ष के बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स तो मतदान केंद्र के बाहरी गेट पर पुलिस के एस आई व कांस्टेबल तैनात रहे । मतदान केंद्र के कक्ष के बाहर सी सी टी वी कैमरे तथा गेट पर सेनिटाइजर के साथ आशा बहु मुस्तैद रही । मतदान केन्द्र पर मोबाईल प्रतिबंधित होने से सुरक्षा कर्मी मोबाईल को गेट पर ही रखवा दे रहे थे। एस एच ओ रामायण सिंह लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments