नगर पंचायत रेवती में 53.78% हुआ मतदान
रेवती (बलिया ): विधान सभा चुनाव में नगर पंचायत रेवती सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विशेष कर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह व जोश दिखा । रेवती नगर में 53.78% मतदान हुआ । नगर के 4 मतदान केंद्रों के 16 बूथों पर 180602 मे 10006 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । रेवती में गुरुवार की सुबह 9:00 बजे तक 8.6% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। अगले 2 घंटे यानी 11:00 बजे यह आंकड़ा 21.8% तक पहुंच गया। दोपहर 1:00 बजे 36.1%, वही 3:00 बजे इस आंकड़े में 10% वृद्धि होते हुए 46.5% जा पहुंचा। शाम के 5:00 बजे यहां आंकड़ा 51.74% पहुंच गया तथा शाम 6:00 बजे तक यह 53.78% हो गया ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments